आगंतुक गणना

4518587

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Input dealers of Agriculture to ICAR-CISH under Diploma in Agricultural Extension Services for Input Dealers (DEASI) scheme

कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (देसाई),योजना के तहत इनपुट डीलरों का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, रहमानखेड़ा द्वारा प्रायोजित एवं इनपुट डीलर्स के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (देसाई), योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कृषि के 35 इनपुट डीलरों के एक समूह ने दिनांक 16.07.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. रेहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। श्री सुभाष चंद्रा, वैज्ञानिक (एसजी) ने संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि कीटनाशकों एवं उर्वरकों का विवेकपूर्ण उपयोग, सब्जियों की संरक्षित खेती, फलों की खेती का लाभ आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ. एस.के.एस. राघव (मुख्य तकनीकी अधिकारी) ने इनपुट डीलरों के प्रक्षेत्र भ्रमण का समन्वय किया।

Under Diploma in Agricultural Extension Services for Input Dealers (DEASI) scheme State Agricultural Management Institute, Rehmankhera sponsored, a group of 35 Input dealers of Agriculture from Hardoi visited experimental field of ICAR-CISH, Rehmankhera on 16.07.2019. Shri. Subhash Chandra, Scientist (SG) briefed about the technologies developed by the Institute such as judicious use of pesticides and fertilizers, Protected cultivation of vegetables, benefit of fruit bagging etc. Dr. S.K.S. Raghava (Chief Technical Officer) coordinated the experimental farm visit of input dealers.